Posts

Showing posts from June, 2020

#save_purnea_university मुहिम

# save_purnea_university मुहिम  में आप सब #बिहारवासी # सिमांचल वासी, सभी #अभिभावक , छात्र/छात्राएँ, #शिक्षक सभी विभागों के # कर्मचारी ,  सभी #जनप्रतिनिधि से 🙏 अपिल है, अपना # पूर्णिया विश्वविद्यालय बचा लिजीए, अपना सपनो का विश्वविद्यालय कैद हैं, तानाशाह के मुठ्ठी में, #विश्वविद्यालय को आजाद कराने में सहयोग दें. हमलोग आंदोलनरत है, यह आंदोलन सिर्फ वेतन के लिए ही नहीं है, यह बिहार के सम्मान व अस्मिता के लिए है. यहाँ कहा जाता है कि, बिहारी को कुछ नहीं आता. छोटे-छोटे विडियो बनाकर, अपलोड किजिए # save_purnea_university  twitter Facebook

#save_purnea_university मुहिम

# save_purnea_university मुहिम  में आप सब #बिहारवासी # सिमांचल वासी, सभी #अभिभावक , छात्र/छात्राएँ, #शिक्षक सभी विभागों के # कर्मचारी ,  सभी #जनप्रतिनिधि से 🙏 अपिल है, अपना # पूर्णिया विश्वविद्यालय बचा लिजीए, अपना सपनो का विश्वविद्यालय कैद हैं, तानाशाह के मुठ्ठी में, #विश्वविद्यालय को आजाद कराने में सहयोग दें. हमलोग आंदोलनरत है, यह आंदोलन सिर्फ वेतन के लिए ही नहीं है, यह बिहार के सम्मान व अस्मिता के लिए है. यहाँ कहा जाता है कि, बिहारी को कुछ नहीं आता. छोटे-छोटे विडियो बनाकर, अपलोड किजिए # save_purnea_university  twitter Facebook

पूर्णिया विश्वविद्यालय के आंदोलन

हे! क्रांति वीरों,  पूर्णिया विश्वविद्यालय के साथियों,  आप सब भाईयों को सलाम आपके विश्वास को सलाम आपकी संवेदना को सलाम.      हे! आजादी के नायको आप एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं, यह सिर्फ अब अपने हक हकूक की सिर्फ़ बात नहीं है, यह बात है, अपने खोये सम्मान को वापस पाने की,अपने परिवार के कष्ट को समाप्त करने की,  याद किजिए आपके साथ उन्होंने कितनी खुशीयो का गला घोटा है, याद किजिए जब भी हमसे हमारे छोटे कुछ मांगते तो हम सभी यही बात बोलते वेतन नहीं आया है. अब तो वे कुछ आशा भी नहीं रखते हमसे. हमारे संबंधी हमसे कतराते है. हमारी पत्नी, बच्चे सब आशा भरी नजरों से देखते हैं, परन्तु हम यही कहते आजाएगा.....   अब  वेतन के साथ साथ सभी जख्मों का हिसाब करना है.    इसलिए हे, वीरों डर को किनारे कर, एकता को स्थापित कर, विश्वास के साथ आइए, डरे नहीं, आप शिक्षा के मंदिर को आजाद करा रहे हैं, शिक्षको ,गुरुजनों के साथ इस आजादी में शरीक हो रहे हैं, यह बिहार को उसका सम्मान दिलवाने की बात हैं. # सिमांचल को उसका हक दिला रहे हैं,  # बिहार को उसका हक दिला रहे...