पूर्णिया विश्वविद्यालय के आंदोलन
हे! क्रांति वीरों,
पूर्णिया विश्वविद्यालय के साथियों,
आप सब भाईयों को सलाम
आपके विश्वास को सलाम
आपकी संवेदना को सलाम.
हे! आजादी के नायको आप एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं, यह सिर्फ अब अपने हक हकूक की सिर्फ़ बात नहीं है, यह बात है, अपने खोये सम्मान को वापस पाने की,अपने परिवार के कष्ट को समाप्त करने की,
याद किजिए आपके साथ उन्होंने कितनी खुशीयो का गला घोटा है, याद किजिए जब भी हमसे हमारे छोटे कुछ मांगते तो हम सभी यही बात बोलते वेतन नहीं आया है.
अब तो वे कुछ आशा भी नहीं रखते हमसे.
हमारे संबंधी हमसे कतराते है.
हमारी पत्नी, बच्चे सब आशा भरी नजरों से देखते हैं, परन्तु हम यही कहते आजाएगा.....
अब वेतन के साथ साथ सभी जख्मों का हिसाब करना है.
इसलिए हे, वीरों डर को किनारे कर, एकता को स्थापित कर, विश्वास के साथ आइए, डरे नहीं, आप शिक्षा के मंदिर को आजाद करा रहे हैं, शिक्षको ,गुरुजनों के साथ इस आजादी में शरीक हो रहे हैं, यह बिहार को उसका सम्मान दिलवाने की बात हैं.
#सिमांचल को उसका हक दिला रहे हैं,
#बिहार को उसका हक दिला रहे हैं. कानुन का राज्य स्थापित करवाने की बात है,
हे! भाईयो यह भारत के संविधान को लागू करवाने का आंदोलन है, जातिवाद खत्म करने का आंदोलन है, यह न्याय स्थापित करने का आंदोलन है.
बिना कारण सोकाउज पुछने का आंदोलन है, गूरूवर के निलंबन का आंदोलन है, बिना कारण द्वेष भावना से प्रेरित होकर #स्थानांतरण का आंदोलन है.
लोकतंत्र को स्थापित करने का आंदोलन है.
छात्रों के हक का आंदोलन है.
बिना वेतन भोगी कर्मी व शिक्षकों का आंदोलन है.
हे, वीरों ! सपनो के घर को मुक्त करवाने का आंदोलन है, जो चंद मुठ्ठी भर लोग जो इसपर कब्जा जमाए बैठे है, उससे आजादी का आंदोलन है.
हे! भाईयों अभी भी नहीं जमीर जागी है, तो अपने बच्चों को देखिए, अपने माँ को देखिए, अपने पिता को देखिए...
हमारे एक कर्मी के दो छोटी बच्ची के बात का विडियो आया था, पुरा सुना नहीं गया..
हमारा एक भाई अनुज.......
बाकी अब नहीं लिख पा रहा हूँ, आंख भर आई है, अंगुली नहीं चल पा रहा है....
आप सबो को 🙏🙏
जय हिंद, जय बिहार
आपका भाई
-विक्रम
#save_purnea_university
#imvikramkumar1
Comments
Post a Comment