Upsc में चयन कभी भी Business schools से नहीं हो।
प्रबंधक और प्रशासक में सर अंतर होता है,मुख्य अंतर प्रबंधक हमेशा नये उपाय कर केवल लाभ कमाने के उपाय ढूंढती है, सर हमारी अर्थव्यवस्था मिश्रित है। East India Company शुरू में अपने प्रबंधकों द्वारा ही शासनकाल प्रारम्भ किया था।
हाँ। यह सलाह ठीक हो सकता था कि आप इसे +2 स्तर से UPSC से चयन की बात बता सकते थे, जैसे NDA या पहले SCRA से अधिकारियों का चयन होता था। SCRA अब बंद कर दी गयी है।
महोदय +2 के बाद 5 वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन देश के प्रतिष्ठित IIM में Public policy पाठ्यक्रम में हो, वही अंतिम वर्ष में specialisation या जिस सेवा के लिए skills बना हो, उसमें प्रशिक्षण हेतु LABSNAA मसूरी इत्यादि में भेज सकते हैं।
अभी NDA को प्रमाणपत्र JNU विश्वविद्यालय से मिलता है।
Comments
Post a Comment