कोरोना काल

आयुष मंत्रालय द्वारा सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। विशेषज्ञों के समूह ने सिफारिश की है कि होमियोपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा बहुत कारगर है। तीन दिन तक लगातार खाली पेट तीन ड्राप इस्‍तेमाल करने की डाक्टरों ने सलाह दी है। डाक्टरों के अनुसार दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण न हो इसलिए एक महीने बाद दोबारा इसकी डोज दोहरानी चाहिए। विशेषज्ञ समूह ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सरकार द्वारा हवाई यात्राओं के द्वारा हो संक्रमणों की रोकथाम के लिए सामान्य स्वास्थ्य संबंधी उपाय करने की सलाह दी है।
  आयुर्वेद में भी पहले भी अनादि काल से हमलोगो द्वारा काढ़े का उपयोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में करते आ रहे हैं.
पूरे विश्व में अब भारतीय चिकित्सा पद्धति का डंका बज रहा है, जिससे हम भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
 जहाँ पश्चिमी खान-पान (पिज्जा, बर्गर🍔) हमारे भारत में भी घर कर गया है, परन्तु इस कोरोना काल ने यह सिद्ध कर दिया है कि, भारतीय खान-पान, रहन-सहन सबसे उत्तम है.
     कोरोना काल उपरांत भारतीय संस्कृति और भी विकसित होगी.
 
        

Comments

Popular posts from this blog

रविदास होने का अर्थ ।

पहली लोकसभा (1952) और 18वीं लोकसभा (2024) के बीच युवाओं की संख्या में कमी आने के कारण

Upsc में चयन कभी भी Business schools से नहीं हो।