मजा ही कुछ और है, रिटायरमेंट के बाद
*मजा ही कुछ और है*
=============
रिटायरमेंट के बाद
मजा ही कुछ और है !
सुबह देर से उठने का
बिसतर पर करवटें बदलने का
और
दो बार बेड टी पीने का
मजा ही कुछ और है !
इतवार सोमवार भूल जाने का
नहाना गोल कर जाने का
और बीबी को सताने का
मजा ही कुछ और है !!
जाडों में धूप का
गरमी में ऐ.सी. का
और बरसात में पकौडियों का
मजा ही कुछ और है !!!
घडी की ओर पीठ कर लेने का
टी.वी.चैनल बदलने का
और पत्नी से डांट खाने का
मजा ही कुछ और है !!!!
व्हाट्सएप एप में घुसने का
f.b. पर लाइक का
और फिर चादर ओढ कर सोने का
मजा ही कुछ और है !!!!!
वीक डेज में कम रेट मूवी का
दिन में शापिंग का
और लाँग डऱाइव का
मजा ही कुछ और है !!!!!
पूरा अखबार चाट जाने का
जब मन हो लोट लगाने का
और बीबी को कविता सुनाने का
मजा ही कुछ और है !!!!!!
पुराने गीत गुनगुनाने का
यादों में खो जाने का
और चोरी से मुस्कुराने का
मजा ही कुछ और है !!!!!!
पुलाव के लिए मटर छीलने का
खाने को सलाद काटने का
और किचन में हाथ बँटाने का
मजा ही कुछ और है !!!!!!!
*रिटायरमेंट के बाद ,
मजा ही कुछ और है !!!!!!!!*
Comments
Post a Comment