कंस द्वारा माता देवकी के पुत्रों की हत्या


श्री रामानंद सागर जी कृत श्री कृष्णा धारावाहिक देखकर अभी पता चला कि माता देवकी के प्रथम पुत्र का नाम कृतिमान था.
कंस ने उसे सकुशल वापस कर दिया था.
परन्तु नारद जी ने भगवान विष्णु जी से कहा, हे प्रभु जब कंस के हृदय में प्यार होगा तो आप कैसे इसका वध करेंगे, तुरंत प्रभु श्री हरि ने कंस के सलाहकार द्वारा कंस को सलाह देकर माता देवकी के प्रथम पुत्र सहित अन्य पुत्रों की हत्या करने का सिलसिला शुरू कर दिया.

Comments

Popular posts from this blog

रविदास होने का अर्थ ।

पहली लोकसभा (1952) और 18वीं लोकसभा (2024) के बीच युवाओं की संख्या में कमी आने के कारण

Upsc में चयन कभी भी Business schools से नहीं हो।