जल की उपलब्धता (Water availability)
भारत में विश्व के धरातलीय क्षेत्र का लगभग 2.45 प्रतिशत, जल संसाधनो का 4 प्रतिशत, जनसंख्या का लगभग 16% भाग पाया जाता है देश में 1 वर्ष में वर्षा से प्राप्त कुल जल की मात्रा लगभग 4000 धन किलोमीटर है धरातलीय जल से 1869 किलोमीटर जल उपलब्ध है | इसमें से केवल 60% जल का ही लाभदायक उपयोग किया जा सकता है इस प्रकार देश में कुल उपयोगी जल संसाधन 1122 घन किलोमीटर है|
धरातलीय जल:-
* धरातलीय जल के चार मुख स्रोत है- नदियां,झीलें ,तलैया और तालाब
• केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार भारत में सभी नदी वैसिनों में औसत वार्षिक जल प्रवाह लगभग 1869 घन किलोमीटर है.
• गंगा ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों के जल ग्रहण छेत्र में वर्षा अपेक्षाकृत अधिक होती है यह नदियां देश के कुल क्षेत्र के लगभग एक तिहाई भाग पर पाई जाती है जिनमें कुल धरातलीय जल संसाधनों का 60 प्रतिशत जल पाया जाता है.
• दक्षिण भारतीय नदियों जैसे गोदावरी कृष्णा और कावेरी में वार्षिक जल प्रवाह का अधिकतर भाग काम में लाया जाता है लेकिन ऐसा ब्रह्मपुत्र और गंगा बेसिन में अभी भी संभव नहीं हो सका है|
वर्षा जल और हिमपात:-
भारत में सलाना सकल वर्षा जल 4000अरब घन मीटर है वार्षिक वर्षा औसतन 1.170 मिली मीटर है जबकि क्षेत्रवार में इसमें काफी असमानताएं हैं जहां चेरापूंजी में 11 हजार मिली मीटर वार्षिक वर्षा होती हैै वही राजस्थान के जैसलमेर जैसे क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा औसत मात्र 100 से 120 मिली मीटर के बीच ही रहता हैै जो जल राशि हमें 1 वर्ष में वर्षा से मिलतीी है उसका मात्र 28 प्रतिशत ही हम इस्तेमाल कर पाते हैं|
भू जल:-
देश में कुल पुन:पूर्ति योग्य भूमि जल संसाधन लगभग 432 धन किलोमीटर है, देश की ग्रामीण क्षेत्रोंो पेयजल की 90 प्रतिशत आपूर्तिि भू जल पर टिकीी है फसलों की सिंचाई मैं भुजल की हिस्सेदारी 40% तक है भू जल की उपलब्ध मात्रााा का 90 प्रतिशत जल उत्तर भारत के मैदान की अवसादी चट्टानों के निर्मााण में सहायक है वर्तमान में 70 प्रतिशत से अधिक जनसंख्याा अपनी घरेलूू आवश्यकताओं के लिए भूल जल का उपयोग करती है आधे से अधिक जनसंख्याा इस क्षेत्र से सिंचाई की जरुरत पूरीी होती है.
लैगून या पश्च जल:-
भारत की समुद्र तट रेखा विशाल होने के कारण कुछ राज्यों में समुद्र तट बहुत ही दंतुरित है इसी कारण बहुत सी लैगून और झिले बन गई है.
केरल ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में इन लैगून और झीलों में बड़े धरातलीय जल संसाधन हैं.
इन जलाशयों में खारा जल है इसका उपयोग मछली पालन और चावल की कुछ निश्चित किस्मों नारियल आदि की सिंचाई में किया जाता है|
अन्य तथ्य:-
दुनिया के क्षेत्रफल का लगभग 70 प्रतिशत भाग जल से भरा हुआ है
• उपयोग होने योग्यजल 68.7 प्रतिशत वर्षा के रूप में है जिसे हम उपयोग में नहीं ला सकते बाकी बचे में 30 प्रतिशत भू जल है,यह सतही जल से 30-35 गुना ज्यादा है कुल उपयोग योग्य जल का 0.04 प्रतिशत वायुमंडल में है
•बेहतर पेयजल के मामले में फिनलैंड का स्थान सबसे ऊपर है जो अपने नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रहा है इसके बाद कनाडा और न्यूजीलैंड का स्थान है |
•नागरिकों को और सुरक्षित और दूषित पेयजल उपलब्ध कराने के मामलों में बैल्जियम का स्थान प्रथम है, मौरोक्को तथा भारत दूसरे तथा तिसरे स्थान पर है|
इस प्रकार जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वर्षा जल को संचित करना वह नदी जोड़ों परियोजनाओं द्वारा भू जल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है|
English Translation
In India, about 2.45 percent of the world's surface area, 4 percent of the water resources, about 16% of the population is found in the country. The total amount of water received by rain in 1 year is about 4000 money kilometers, 1869 kilometers of water available from the ground water. Is Out of this, only 60% water can be used profitably, thus the total useful water resources in the country is 1122 cubic kilometers.
Surface water: -
* Four major sources of surface water - rivers, lakes, ponds and ponds
• According to the data of the Central Water Commission, the average annual water flow in all river basins in India is about 1869 cubic kilometers.
• Rainfall is relatively high in the catchment area of the Ganges Brahmaputra and Barak rivers, these rivers are found on about one third of the total area of the country, in which 60 percent of the total surface water resources are found.
• Most of the annual water flow is used in South Indian rivers like Godavari Krishna and Kaveri but this is still not possible in Brahmaputra and Ganga basin.
Rainwater and Snow: -
The annual gross rainwater in India is 4000 billion cubic meters, the annual rainfall is 1.170 millimeters on an average, while there are huge disparities in the region where Cherrapunji receives 11 thousand millimeters of annual rainfall, whereas in areas like Jaisalmer in Rajasthan, the average annual rainfall is only 100 to 120 mm. Only between 28 per cent of the amount of water that we get from rain in one year remains between the meters.
Ground water: -
The total replenishable ground water resources in the country is about 432 wealth kilometers, 90 percent supply of drinking water in rural areas of the country rests on ground water, the share of ground water in irrigation of crops is up to 40%, 90 percent of the available quantity of ground water. It is helpful in the construction of sedimentary rocks of the plains of North India. At present, more than 70 percent of the population uses errant water for their domestic needs, more than half of the population needs irrigation from this area.
Lagoon or Backwater: -
Due to the vast coastline of India, in some states the coastline is very tainted, due to which many lagoons and jheels have been formed.
These lagoons and lakes in Kerala Odisha and West Bengal have large surface water resources.
These reservoirs contain saline water, it is used in fisheries and irrigation of certain varieties of rice, coconut etc.
Other facts: -
About 70 percent of the world's area is filled with water
• Usable water is 68.7 percent in the form of rain which we cannot use, the remaining 30 percent is ground water, it is 30-35 times more than surface water, 0.04 percent of the total usable water is in the atmosphere.
• Finland tops in terms of better drinking water providing pure drinking water to its citizens, followed by Canada and New Zealand.
• In the matter of providing more safe and contaminated drinking water to the citizens, Belgium is the first place, Morocco and India are second and third place.
Thus, to ensure availability of water, rainwater harvesting can be done through river-linking projects to ensure ground water availability.
Comments
Post a Comment