भूराजनीति

हम भू-राजनीति को भी न्यूटन के नियमों की तरह देख सकते हैं?"
(1)पहला नियम: "हर महाशक्ति तब तक महाशक्ति रहती है, जब तक कोई बाहरी बल (युद्ध, आर्थिक संकट) उसे गिरा न दे।"
(2)दूसरा नियम: "किसी भी देश की प्रगति का वेग उसकी आंतरिक स्थिरता और बाहरी संबंधों के गुणनफल के बराबर होता है।"
(3)तीसरा नियम: "हर वैश्विक कार्रवाई (जैसे US का ट्रेड वॉर) के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया (जैसे चीन की BRICS रणनीति)

Comments

Popular posts from this blog

रविदास होने का अर्थ ।

पहली लोकसभा (1952) और 18वीं लोकसभा (2024) के बीच युवाओं की संख्या में कमी आने के कारण

Upsc में चयन कभी भी Business schools से नहीं हो।